बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना इलाके के नासीग्राम में रविवार को घर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के बाद पूजा का प्रसाद खाकर परिवार और पड़ोस के 25 लोग बीमार हो गये. सभी को उल्टी, दस्त और पेट दर्द के बाद भातार ब्लॉक अस्पताल में भर्ती किया गया है. चिकित्सकों का कहना है कि प्रसाद में किसी तरह का विषैला कोई पदार्थ पड़ जाने से ऐसा हुआ हो सकता है. सभी का इलाज शुरू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है