21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले 24 घंटे में महानगर में औसत 150.26 एमएम हुई बारिश

कोलकाता नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चक्रवात की वजह से रविवार की शाम से सोमवार की शाम तक यानी 24 घंटे कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई. महानगर में औसत 150.26 मिली मीटर (एमएम) बारिश दर्ज की गयी.

कोलकाता नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चक्रवात की वजह से रविवार की शाम से सोमवार की शाम तक यानी 24 घंटे कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई. महानगर में औसत 150.26 मिली मीटर (एमएम) बारिश दर्ज की गयी. इस दौरान बेहला फ्लाइंग क्लब, बालीगंज, सीपीटी कैनाल इलाके में सबसे अधिक बारिश हुई. निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेहला फ्लाइंग क्लब इलाके में 204, बालीगंज में 264 और सीपीटी कैनाल इलाके में 206 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा मानिकतला में 107 एमएम, बेलगछिया में 102, दत्ताबागार 129.5, ठनठनिया 153.4, चिंगरीघाटा 128, जिंजिरा बाजार 195 और उल्टाडांगा में 24 घंटे में 134 एमएम बारिश दर्ज की गयी. भारी बारिश के कारण महानगर में कई जगह सड़कों पर बारिश का पानी भर गया था. निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दिन बालीगंज, बेहला, ठनठनिया, महात्मा गांधी रोड, चांदगी चौक समेत कई अन्य जगहों पर बारिश का पानी से सड़कें लबालब भरी हुई थीं. हालांकि निगम का दवा है कि ठनठिया,चांदनी चौक समेत अन्य सभी जगहों देर रात तक सड़कों पर जमा पानी की निकासी कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें