कोलकाता:सारधा मामले में सीबीआइ अभिनेता और तृणमूल सांसद मिथुन चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है. मिथुन चिटफंड कंपनी सारधा के ब्रांड एंबेसडर थे. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (इडी ) चक्रवर्ती से पूछताछ कर चुका है. सीबीआइ का यह कदम तृणमूल को और परेशानी में डाल सकता है.
सीबीआइ पहले ही तृणमूल के कई सांसदों व नेताओं से पूछताछ कर चुकी है. साथ ही तृणमूल सांसद शुभेंदु अधिकारी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दूसरी तरफ इडी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर पद के एक अधिकारी को तलब किया है. सोमवार को उनसे पूछताछ की जायेगी. वहीं सेबी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर पद के एक अधिकारी को भी इडी ने बुलावा भेजा है, उन्हें इडी ने बुधवार को अपने दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा है.

