18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निशीथ प्रमाणिक पर दर्ज हैं 14 आपराधिक मामले, कूचबिहार से भाजपा प्रत्याशी ने दी जानकारी

लोकसभा चुनाव के लिए कूचबिहार सीट से भाजपा के उम्मीदवार व केंद्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक के नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनके खिलाफ 14 आपराधिक मामले लंबित हैं.

लोकसभा चुनाव के लिए कूचबिहार सीट से भाजपा के उम्मीदवार व केंद्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनके खिलाफ 14 आपराधिक मामले लंबित हैं.

नीशीथ प्रमाणिक पर 2018 और 2020 में दर्ज हुए इतने मुकदमे

इन 14 मामलों में से 9 वर्ष 2018 और 2020 के बीच दर्ज किये गये थे. अन्य मामले 2009 और 2014 के बीच दर्ज किये गये थे. वर्ष 2018 में तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित किये जाने के बाद निशीथ प्रमाणिक वर्ष 2019 में भाजपा में शामिल हो गये. वर्ष 2018 में पंचायत चुनाव के दौरान कूचबिहार में तृणमूल उम्मीदवारों के खिलाफ कई निर्दलीय प्रत्याशियों को खड़ा करने के आरोप में निशीथ प्रमाणिक को तृणमूल से निष्कासित किया गया था.

आपराधिक मामलों को बताया राजनीति से प्रेरित

वहीं, निशीथ प्रमाणिक के खिलाफ आपराधिक मामलों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए भाजपा के एक जिला पदाधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ ज्यादातर प्राथमिकी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस से नाता तोड़ने और उसके बाद भाजपा में शामिल होने के बाद दर्ज की गयी.

निशीथ प्रमाणिक पर दर्ज हैं ये हलफनामे

केंद्रीय मंत्री के खिलाफ दर्ज मामलों में हत्या के प्रयास, दंगे से लेकर अतिक्रमण करने और गैरकानूनी जमावड़े के आरोप भी शामिल हैं. निशीथ प्रमाणिक ने अपने हलफनामे में कहा कि उनके खिलाफ दर्ज किसी भी मामले में उनके खिलाफ आरोप तय नहीं किये गये हैं.

Also Read : दिनहाटा में केंद्र व बंगाल के मंत्री भिड़े, एसडीपीओ का सिर फटा, तृणमूल का आज 24 घंटे का बंद

2019 में निशीथ ने अपने खिलाफ घोषित किये थे 11 मुकदमे

निशीथ प्रमाणिक ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले दाखिल अपने हलफनामे में अपने खिलाफ 11 लंबित आपराधिक मामलों की घोषणा की थी. मंत्री ने वर्ष 2024 के हलफनामे में वर्ष 2023-24 में अपनी वार्षिक आय 12.34 लाख रुपये होने का उल्लेख किया. हलफनामे के मुताबिक, वर्ष 2022-23 में उनकी वार्षिक आय 10.72 लाख रुपये थी.

Also Read : WB : मंत्री निशिथ प्रमाणिक को सुप्रीम कोर्ट से मिली सुरक्षा,बंगाल पुलिस नहीं कर सकती दंडात्मक कार्रवाई

भाजपा के टिकट पर कूचबिहार से लोकसभा चुनाव जीते थे प्रमाणिक

निशीथ प्रमाणिक ने कहा है कि वह एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक थे, जबकि उनकी पत्नी गृहिणी हैं. निशीथ प्रमाणिक ने भाजपा के टिकट पर वर्ष 2019 के चुनाव में कूचबिहार लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. इस सीट पर पहले तृणमूल का कब्जा था.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel