कुल्टी : सेल कोलियरी डिवीजन अंतर्गत रामनगर के लायक डीह खदान में अवैध कोयला खनन के दौरान दो कोयला माफिया के दो गुटों में मारपीट हो गयी. इस मामले में पुलिस ने हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, रामनगर कोलियरी के लायकडीह खदान में सोमवार मध्य रात्रि कोयला माफिया का एक गुट द्वारा अवैध कोयला खनन कर रहा था. तभी दूसरे गुट ने हिस्सेदारी की मांग की.
हिस्सेदारी देने से इंकार करते ही दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. बराकर फांडी पुलिस को सूचना मिलने पर गश्त लगा रहे. पुलिस दल बल के साथ कोलियरी के समीप रात्रि दो बजे हरि हरि बाबा मंदिर के समीप पहुंची तो पुलिस देखते ही दोनों गुट के लोग फरार हो गये. जबकि कोलियरी के समीप पत्थरखाद जाने वाले जोड़ियां के रास्ते से एक युवक को पुलिस ने गोली लोड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया.