कोलकाता : कंपनी के अकाउंट में हेराफेरी कर टैक्स भरने का नकली कागजात तैयार कर 43 लाख रुपये की हेराफेरी करने का आरोप एक कंपनी के दो कर्मचारियों पर लगा है. घटना बड़ाबाजार इलाके के पोस्ता थानाक्षेत्र के कलाकार स्ट्रीट की है. पीड़ित कंपनी के अधिकारी दीपक शर्मा ने इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में पुलिस को उन्होंने बताया गया कि उनकी कंपनी में अकाउंट विभाग में काम करनेवाले दो कर्मचारियों ने वर्ष 2018 से लेकर अबतक यह धोखाधड़ी की है.
Advertisement
पोस्ता : नकली कागजात बना कर 43 लाख की ठगी
कोलकाता : कंपनी के अकाउंट में हेराफेरी कर टैक्स भरने का नकली कागजात तैयार कर 43 लाख रुपये की हेराफेरी करने का आरोप एक कंपनी के दो कर्मचारियों पर लगा है. घटना बड़ाबाजार इलाके के पोस्ता थानाक्षेत्र के कलाकार स्ट्रीट की है. पीड़ित कंपनी के अधिकारी दीपक शर्मा ने इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज […]
कंपनी की आर्थिक लेनदेन का हिसाब नहीं मिलने पर जब पूरे मामले की जांच की गयी, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद से लालबाजार के एंटी चीटिंग विभाग की टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
आनंदपुर : झोपड़ी में मौजूद मोबाइल दुकान पर हाथ साफ कर गये चोर
कोलकाता. आनंदपुर इलाके में एक झोपड़ी में मौजूद दुकान से पूरी पूंजी ही साफ कर चोरों का गिरोह फरार हो गया. घटना आनंदपुर इलाके के पश्चिम चौभागा रोड में शनिवार देर रात की है. पीड़ित दुकानदार का नाम शुभजन साहा (30) है. इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत आनंदपुर थाने में दर्ज करायी है.
शिकायत में पुलिस को उन्होंने बताया कि पश्चिम चौभागा रोड स्थित एक झोपड़ी में उसने मोबाइल दुकान खोली थी. काफी मेहनत से पूंजी लगाकर 16 मोबाइल फोन दुकान में रखकर उन्होंने धंधा शुरू किया था. शनिवार रात को दुकान बंद कर वह घर लौटे थे.
रविवार सुबह जब रोजाना की तरह वह दुकान पहुंचे, तो देखा अंदर सभी मोबाइल फोन गायब हैं. कैश बॉक्स में रखे गये 16 हजार रुपये भी नहीं मिल रहे हैं. इसके बाद उन्होंने दुकान में चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर इसकी शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement