संदेह के आधार पर पुलिस ने दफ्तर के कर्मचारी को किया गिरफ्तार
Advertisement
दफ्तर के बाथरूम से जब्त हुए चोरी के चार लाख रुपये
संदेह के आधार पर पुलिस ने दफ्तर के कर्मचारी को किया गिरफ्तार काम के दौरान मौका मिलने पर नकली चाबी की मदद से निकाल लिया था रुपये कोलकाता : बड़ाबाजार में एक दफ्तर से चोरी हुए चार लाख नगदी रुपये को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के बयान के आधार पर उसी दफ्तर के बाथरूम से […]
काम के दौरान मौका मिलने पर नकली चाबी की मदद से निकाल लिया था रुपये
कोलकाता : बड़ाबाजार में एक दफ्तर से चोरी हुए चार लाख नगदी रुपये को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के बयान के आधार पर उसी दफ्तर के बाथरूम से जब्त कर लिया है. घटना एनएस रोड के पहले तल में स्थित एक प्लास्टिक कंपनी की है. रुपये चुराने के आरोप में पुलिस ने हुगली के निवासी अवनी मंडल (46) को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बड़ाबाजार के एनएस रोड में स्थित प्लास्टिक कंपनी के दफ्तर से चार लाख रुपये की चोरी हुई थी. कंपनी के मालिक पुष्पेंद्र कुमार चौधरी ने इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी.
शिकायत में उन्होंने आशंका जतायी कि 20 से 25 नवंबर के बीच दफ्तर से रुपये की चोरी हुई है. हो सकता है कि दफ्तर का कोई कर्मचारी इसमें शामिल हो. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू करने के बाद सभी कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की. इस दौरान संदेह के आधार पर अवनी मंडल से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने रुपये चुराने का खुलासा किया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
उसने बताया कि दफ्तर में रुपये रखे जाने के लॉकर की नकली चाबी तैयार कर उसकी मदद से उसने रुपये चुराये थे. पुलिस ने उसके बयान के आधार पर उसी दफ्तर के बाथरूम से चोरी के पूरे रुपये बरामद कर लिये. आरोपी के पास से वह नकली चाबी भी जब्त की गयी है, जिसकी मदद से उसने दफ्तर में चोरी की थी. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement