बड़ाबाजार इलाके से तीन और न्यू मार्केट इलाके से हुई एक की गिरफ्तारी
कोलकाता : महानगर में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर सट्टेबाजी करने के आरोप में कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने बड़ाबाजार इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के नाम कुंदन सिंह (22), मुकेश माली (32) और संजय सिंह (42) बताये गये हैं. कुंदन वृंदावन बसाक स्ट्रीट, मुकेश रवींद्र सरणी और संजय दुर्गा चरण मित्रा स्ट्रीट के निवासी हैं. पुलिस के अनुसार मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात को जोड़ाबागान थाना अंतर्गत वृंदावन बसाक स्ट्रीट स्थित एक मकान में छापेमारी की गयी.
वहां सट्टेबाजी करने के आरोपियों को पकड़ा गया. आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके एक और साथी मोहम्मद सरजिल हुसैन (22) को न्यू मार्केट इलाके से गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से चार मोबाइल, दो कंप्यूटर, एक नोट बुक और 2.05 लाख रुपये जब्त किये गये हैं.