कोलकाता : केंद्रीय राजस्व विभाग (डीआरआई) के अधिकारियों ने बनगांव लोकल ट्रेन की जारी रही सोना तस्करी के मामले का खुलासा किया. शुक्रवार सुबह अधिकारियों ने सब्जी के बस्ते में छिपाकर सोना तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त किये गये सोने की कीमत 96 लाख रुपये आंकी गई है. 96 लाख रुपये का सोने का बिस्कुट कहां ले जाया जा रहा था.
पुलिस इस बात की जांच पड़ताल कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर उक्त ट्रेन के वेंडर बोगी में तलाशी अभियान चलाया गया. वहां एक सब्जी के बस्ते से भारी मात्रा में सोने का बिस्कुट बरामद किया गया. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास सोने से संबंधित कोई वैध कागज नहीं था. सोना तस्करी का यह मामला बांग्लादेश का है या नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है.