20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माटीगाड़ा गैंगरेप कांड : पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा अन्य आरोपियों की तलाश जारी

सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाना इलाके में हुई गैंगरेप की घटना के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. बुधवार को माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने आरोपी रजत विश्वास व श्रेष्ठ कुमार को गिरफ्तार किया.दोनों बागडोगरा के रहनेवाले हैं. दोनों आरोपी सिटी ऑटो चलाने का काम करता है. गुरुवार […]

सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाना इलाके में हुई गैंगरेप की घटना के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. बुधवार को माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने आरोपी रजत विश्वास व श्रेष्ठ कुमार को गिरफ्तार किया.दोनों बागडोगरा के रहनेवाले हैं. दोनों आरोपी सिटी ऑटो चलाने का काम करता है. गुरुवार को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा. ये जानकारी वेस्ट जोन के डीसीपी अतुल विश्वनाथन ने दी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूरी घटना के मद्देनजर गहन पूछताछ कर रही है.

साथ ही पुलिस उससे घटना में शामिल अन्य आरोपियों के नाम-ठिकाना व जानकारी जुटाने के प्रयास में है. विदित हो कि बागडोगरा के चीन मिन्ह नगर की रहनेवाली और बागडोगरा बालिका विद्यालय की सातवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ सोमवार रात को गैंगरेप हुआ था. इस घटना के मद्देनजर मंगलवार को पीड़िता के परिजनों की ओर से माटीगाड़ा थाना में एक सिटी ऑटो चालक समेत अन्य दो युवकों के विरूद्ध गैंगरेप का मामला दायर कराया गया.
दर्ज मामले और पीड़िता के बयान के आधार पर ही पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहन तफ्तीश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपी भी जल्द पुलिस के शिकंजे में होंगे. हर संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करवाया गया है.
क्या है मामला
पीड़िता द्वारा पुलिस को दिये बयान के अनुसार वो सोमवार को अपनी एक सहेली व उसके भाई के साथ माटीगाड़ा स्थित शॉपिंग मॉल सिटी सेंटर घूमने गयी थी. रात को 7.30 बजे वह एक ऑटो से बागडोगरा घर लौट रही थी. तभी सिटी ऑटो चालक के परिचित के और तीन युवक भी ऑटो में सवार हुए.
माटीगाड़ा के फांसीदेवा मोड़ के पास एक सुनसान जगह पर चालक ने ऑटो रोककर उसके साथ रेप किया. चालक के और दो साथियों ने भी उसके साथ जबरदस्ती की. वहीं एक युवक पुलिस के लफड़े में न पड़ने की बात कहकर उसके साथ रेप नहीं किया. बाद में उसी युवक ने पीड़िता को एशियन हाइवे पर छोड़ा. उससे पहले चालक अन्य दो आरोपियों को साथ लेकर सिटी ऑटो से चलता बना.
देर रात को एशियन हाइवे के पास एक अनजान किशोरी के बैठे देख बागडोगरा के भुट्टाबाड़ी जा रहे कुछ युवकों को संदेह हुआ. पूछताछ पर सारा मामले सामने आते ही उन्हीं युवकों ने पीड़िता को रात में ही उसके घर पहुंचाया और स्थानीय तृणमूल नेता आणविक जोरदार के साथ-साथ बागडोगरा व माटीगाड़ा थाना पुलिस को भी सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें