19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान विश्वविद्यालय के छात्रावास में रैगिंग

पानागढ़ : बर्दवान विश्वविद्यालय के रवींद्र छात्रावास में रहनेवाले एक छात्र के साथ रैगिंग का आरोप पूर्व व बाहरी छात्रों पर लगा है. पीड़ित छात्र ने गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रबंधन से इसकी शिकायत की. पीड़ित छात्र सजाउद्दीन के साथ 15 अन्य छात्र शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. सजाउद्दीन का आरोह है कि विश्वविद्यालय के पूर्व […]

पानागढ़ : बर्दवान विश्वविद्यालय के रवींद्र छात्रावास में रहनेवाले एक छात्र के साथ रैगिंग का आरोप पूर्व व बाहरी छात्रों पर लगा है. पीड़ित छात्र ने गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रबंधन से इसकी शिकायत की. पीड़ित छात्र सजाउद्दीन के साथ 15 अन्य छात्र शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे.
सजाउद्दीन का आरोह है कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और बाहरी छात्र उन्हें विगत कई दिनों से मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. रैगिंग को लेकर इससे पहले भी शिकायत की गयी थी. थाने में भी शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाध्य होकर विश्वविद्यालय प्रबंधन से शिकायत की गयी. बर्दवान विश्वविद्यालय के असिस्टेंट कंट्रोलर तथा वेलफेयर ऑफिसर प्रदीप राय का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं मिली है. मामले की जांच होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें