मायके पक्ष ने लगाया हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप
Advertisement
विवाहिता का शव ससुराल से बरामद
मायके पक्ष ने लगाया हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप पति समेत दो को लिया पुलिस ने हिरासत में, कर रही है पूछताछ प्रेम विवाह होने के बाद भी ससुरालवाले करते थे उसे हमेशा प्रताड़ित दुर्गापुर : फरीदपुर थाना अंतर्गत लाउदोहा के नवघनपुर हाजरापाड़ा में शुक्रवार को नव विवाहिता झूमा हाजरा का झूलता […]
पति समेत दो को लिया पुलिस ने हिरासत में, कर रही है पूछताछ
प्रेम विवाह होने के बाद भी ससुरालवाले करते थे उसे हमेशा प्रताड़ित
दुर्गापुर : फरीदपुर थाना अंतर्गत लाउदोहा के नवघनपुर हाजरापाड़ा में शुक्रवार को नव विवाहिता झूमा हाजरा का झूलता शव उसके ससुराल में पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भेज दिया. वह स्थानीय निवासी सुरजीत हाजरा की पत्नी थी. मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि झूमा के पति और ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को लटका दिया है. इसके आधार पर पुलिस ने घटनास्थल से पति और उसके एक रिश्तेदार को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है.
पुलिस के अनुसार पांच महीने पहले लाउदोहा के कुचडिही गांव की निवासी झूमा बागदी का विवाह लाउदोहा के नवघनपुर स्थित हाजरापाड़ा के निवासी सुजीत हाजरा के साथ हुआ था. प्रेम विवाह होने के बावजूद सुरजीत विवाह के बाद से ही झूमा को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. झूमा के ससुराल वाले भी विभिन्न प्रकार से झूमा पर अत्याचार करते थे.
लेकिन हर बार अशांति की खबर पाकर झूमा के मायके वाले सुरजीत हाजरा के परिवार के साथ बातचीत कर समस्या का निदान कर देते थे. झूमा की मां शीला बागदी ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा में झूमा मायके आई थी. यहां से जाने के बाद शुक्रवार की सुबह उसके ससुराल में झूमा का झूलता हुआ शव बरामद हुआ. उनका आरोप है कि सुरजीत और उसके ससुराल वाले झूमा को मार कर लटका दिया हैं. झूमा की मां और मायके वालों ने झूमा के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग पुलिस से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement