कस्टम विभाग की टीम ने फुलबागान इलाके से दो तस्करों को किया गिरफ्तार
सोना की 40 बार जब्त, वजन 6.600 किलो, कीमत 2.58 करोड़ रुपये
कोलकाता : कस्टम विभाग की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर मंगलवार दोपहर को बड़ाबाजार सप्लाई के लिए लाया जा रहा 6 किलो 600 ग्राम सोना जब्त किया है. इसकी कीमत बाजार में 2.58 करोड़ रुपये है.
इस मामले में म्यांमार के दो नागरिक को पकड़ा गया है. उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया है. कस्टम सूत्रों के मुताबिक, उन्हें खबर मिली थी कि म्यांमार का एक गिरोह भारी मात्रा में तस्करी का सोना लेकर कोलकाता आनेवाला है. दीपावली के पहले वह इन सोने की सप्लाई बड़ाबाजार के सोनापट्टी में विभिन्न व्यापारियों को करनेवाले हैं. इस पूर्व सूचना के आधार पर कस्टम की एक टीम उत्तर 24 परगना के बारासात में गिरोह की पहचान कर इसका पीछा करने लगे.
यह गिरोह एक प्राइवेट कार में तस्करी का सोना लेकर बड़ाबाजार की तरफ आ रहा था. कुछ दूर तक पीछा करने के बाद कार के साथ फरार हो जाने के पहले ही फुलबागान इलाके में कार को रोक कर तलाशी ली गयी. इस दौरान अंदर से 40 सोने की बार जब्त की गयी. इसका कुल वजन 6 किलो 600 ग्राम है. प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वह म्यांमार से कार लेकर कोलकाता पहुंचे थे. दीपावली के पहले इसकी सप्लाई वे बड़ाबाजार में व्यापारियों को करनेवाले थे. कस्टम सूत्रों के मुताबिक यह गिरोह किन-किन व्यापारियों को तस्करी का सोना सप्लाई करता था, उनके नाम का पता लगा कर उन तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.