बर्दवान : मामूली विवाद के दौरान आलमगंज स्थित राइसमिल के दो कर्मियों में जम कर मारपीट हो गई. गंभीर रूप से घायल टुटुल मंडल (20) को इलाज के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी विकास गोराई ने स्थानीय वर्दवान थाना में सरेंडर कर दिया.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मृतक बीरभुम जिले के सैंथिया थाना अंतर्गत सिमुलियाहाट का निवासी था. मृतक के चाचा सुमन मंडल ने थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि छह महीने पहले विकास ने अपने मित्र टुटुल को बर्दवान थाना अंतर्गत आलमगंज स्थित राइस मिल में नौकरी दिलाई थी. मिल में विकास पहले से ही कार्यरत था. शिक्षित होने के कारण कम समय में ही टुटुल का प्रमोशन हो गया. इससे विकास काफी नाराज रहता था. इसी मुद्दे पर उन दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. विकास ने किसी भारी सामान से उसके सर पर पीछे से हमला कर दिया. टुटुल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल में ले जाने पर उसकी मौत हो गई.