कालचीनी : पूजा से पहले अलीपुरद्वार जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लगभग 25 लाख रुपये के अवैध लकड़ी के साथ दो ट्रक जब्त किये गये हैं, जबकि मोह रहीम (48), दिलीप कुमार (18), निशार अहमद (33) और नसीम अहमद (20) को गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
अवैध काठ लदे दो ट्रक जब्त, चार गिरफ्तार
कालचीनी : पूजा से पहले अलीपुरद्वार जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लगभग 25 लाख रुपये के अवैध लकड़ी के साथ दो ट्रक जब्त किये गये हैं, जबकि मोह रहीम (48), दिलीप कुमार (18), निशार अहमद (33) और नसीम अहमद (20) को गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात अलीपुरद्वार […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत निमती चौपति इलाके में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पुलिस नाका चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान दो ट्रकों को पकड़ा गया, जिसपर बर्मीज सागवन की लकड़ी लदी हुई थी. पूछताछ के बाद चालक व खलासी समेत कुल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया. अलीपुरद्वार के एसपी नगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि नगालैंड की ओर से काठ तस्करी कर के ले जाया जा रहा है.
पुलिस ने सूचना के बाद नाका चेकिंग शुरु कर दी और उसी दौरान दो ट्रकों को पकड़ा गया. उस पर बर्मीज सागवान लकड़ी अवैध रूप से लदी हुई थी. ट्रक को कब्जे में लेकर चालक व खलासी समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 25 लाख होगी. उन्होंने कहा कि जांच के बाद उसे वन विभाग को सौंप दिया जायेगा. एसपी ने कहा पुलिस पूरी तरह चौकस हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement