कालचीनी : एक अनजान व्यक्ति के शव को पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड स्थित गोरेलाइन इलाके में एक अनजान व्यक्ति के शव को देखा गया.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. कहा जा रहा है कि व्यक्ति की मौत किसी वाहन के धक्के से हुई है. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे घटना की छानबीन कर रही है.