खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला के खड़गपुर महकमा अंतर्गत खड़गपुर ग्रामीण थाना के निरंजनबाड़ के मालपाड़ा इलाके में अंधविश्वास के चलते एक नाबालिग तांत्रिक ने बच्चे की जान ले ली. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के माता-पिता, दादा-दादी और चाचा-चाची सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
नाबालिग तांत्रिक पर बच्चे की जान लेने का आरोप, मामले में 13 लोग गिरफ्तार
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला के खड़गपुर महकमा अंतर्गत खड़गपुर ग्रामीण थाना के निरंजनबाड़ के मालपाड़ा इलाके में अंधविश्वास के चलते एक नाबालिग तांत्रिक ने बच्चे की जान ले ली. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के माता-पिता, दादा-दादी और चाचा-चाची सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत […]
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चे का नाम रूद्र नायक (7) है. उसके पिता का नाम सपन नायक और माता का नाम सरोजिनी नायक है. रूद्र मालिंचा स्थित जीएसपी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र था.
क्या है मामला : आरोपी तांत्रिक की पहचान शंभु नायक के रूप में हुई (13) है. उसका कहना था कि कभी-कभी भगवान उसके शरीर में प्रवेश करते हैं, तब वह झाड़-फूंक करता था और दवा भी देता था. इलाके में वह मनसा, काली शंकर आदि का वेश धारण करके घूमता था, तो लोग उसकी पूजा करने आते थे.
इलाके के लोगों का कहना है कि रूद्र का परिवार उसकी इन हरकतों में मदद करता था. कुछ दिन पहले रूद्र के परिवार ने शंभु को 45 हजार रुपये की गौरांग महाप्रभु की प्रतिमा भी खरीद कर दी थी. रूद्र का घर शंभु के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है. शनिवार शाम से रूद्र अचानक लापता हो गया.
काफी तलाश करने के बाद रूद्र के माता-पिता शंभु के मंदिर गये. शंभु ने पहले बताया कि रूद्र को दो लोग उठाकर ले गये हैं. वह उसे अपनी तंत्र साधना से वापस ला सकता है. कुछ देर बाद शंभु उन्हें एक कमरे में ले गया, जहां रूद्र का रक्तरंजित शव गिरा हुआ था. रूद्र के सिर पर जख्म के निशान पाये गये थे. हाथ और गले में रस्सी के दाग पाये गये हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने शंभु के मकान को घेर लिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बच्चे की हत्या के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. बाद में ग्रामीणों ने शहादतपुर पुलिस फांडी का घेराव करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement