सिलीगुड़ी : खुफिया सूत्रों से खबर मिलने के बाद बैकुंठपुर रेंज वन विभाग के उत्तरबंग स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने रविवार को अलीपुरद्वार के ओल्ड हासीमारा इलाके से तेंदुए की खाल के साथ एक भूटानी तस्कर को गिरफ्तार किया. वन विभाग अधिकारियों के मुताबिक तेंदुए की खाल को भूटान से भारत होते हुए नेपाल में तस्करी करने की योजना थी. गिरफ्तार भूटानी तस्कर का नाम दावा शेरिंग बताया गया है.
Advertisement
तेंदुए की खाल के साथ एक भूटानी तस्कर पकड़ा गया
सिलीगुड़ी : खुफिया सूत्रों से खबर मिलने के बाद बैकुंठपुर रेंज वन विभाग के उत्तरबंग स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने रविवार को अलीपुरद्वार के ओल्ड हासीमारा इलाके से तेंदुए की खाल के साथ एक भूटानी तस्कर को गिरफ्तार किया. वन विभाग अधिकारियों के मुताबिक तेंदुए की खाल को भूटान से भारत होते हुए नेपाल […]
बैकंठपुर रेंज वन विभाग के स्पेशल टास्क फोर्स को गुप्त सूत्रों से सुराग मिला था कि कुछ तस्कर तेंदुए की खाल को तस्करी द्वारा नेपाल भेजने की फिराक में है. जिसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स के रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में वन कर्मियों की स्पेशल टीम का गठन अलीपुरद्वार जिले के ओल्ड हासीमारा इलाके में निगरानी करने लगी. बताया जा रहा है कि भूटानी तस्कर के इलाके में पहुंचते ही उसे स्पेशल टास्क फोर्स ने दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से तेंदुए की खाल मिली.
पूछताछ के दौरान उसकी बातों में विसंगतियां मिलने पर उसे हिरासत में ले लिया गया. इस संबंध में बैकुंठपुर रेंज के एडीएफओ राहाल देव मुखर्जी ने बताया कि गिरफ्तार भूटानी तस्कर ने अपना परिचय भूटानी सैनिक के रूप में दिया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में उसने तस्करी की बात को स्वीकार किया है. श्री मुखर्जी ने बताया कि तेंदुए की गोली मारकर पहले हत्या की गई. उसके बाद खाल को अलग किया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है. भूटानी तस्कर के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement