10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 मिनट में निष्क्रिय किया विस्फोटक

सिलीगुड़ी : विधान मार्केट में शनिवार रात को मिली संदिग्ध विस्फोटक को बम स्कॉयड की टीम ने रविवार नौकाघाट संलग्न महानंदा नदी किनारे ले जाकर निष्क्रिय किया. विस्फोटक को निष्क्रिय करने के दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. विस्फोटक को डिफ्यूज करने की पूरी प्रक्रिया में 40 मिनट का समय लगा. इसको […]

सिलीगुड़ी : विधान मार्केट में शनिवार रात को मिली संदिग्ध विस्फोटक को बम स्कॉयड की टीम ने रविवार नौकाघाट संलग्न महानंदा नदी किनारे ले जाकर निष्क्रिय किया. विस्फोटक को निष्क्रिय करने के दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. विस्फोटक को डिफ्यूज करने की पूरी प्रक्रिया में 40 मिनट का समय लगा. इसको ध्यान में रखते हुए इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.

ज्ञात हो कि शनिवार रात को विधान मार्केट के राधा गोविंद मंदिर के पास बम जैसी संदिग्ध वस्तु मिलने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया था. खबर मिलते ही सीआईडी की टीम उक्त संदिग्ध विस्फोटक को बरामद कर अपने साथ ले गई. रविवार को नौकाघाट महानंदा नदी संलग्न इलाके में एक खाली जगह में ले जाकर उसे निष्क्रिय किया गया. विस्फोट को डिफ्यूज करने से पहले रविवार को पुलिस ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया.
जिसके बाद गड्ढा खोदकर बम को उसमें रखा गया. फिर उस गड्ढे के आसपास की जगह को बालू के बोरे से ढंका गया. जिसके बाद विस्फोटक को तार से जोड़ कर निष्क्रिय किया गया. निष्क्रिय करने के दौरान जोरदार धमाका हुआ. इस पूरी प्रक्रिया में 40 मिनट का समय लगा. जिसे देखने के लिए आसपास के इलाके से लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी.
किसने लगायी शहर की सुरक्षा में सेंध ?
पुलिस प्रशासन के साथ की जायेगी बैठक: सुब्रत साहा
विधान मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग
सिलीगुड़ी. गेटवे ऑफ नॉर्थ इस्ट के नाम से प्रसिद्ध सिलीगुड़ी की सुरक्षा में किसने सेंध लगायी है, शहर का हार्ट कहे जाने जाने वाले विधान मार्केट में विस्फोटक मिलना सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. विधान मार्केट में शहर के ही नहीं, बल्कि देश दुनियां के पर्यटक घूमने व मार्केटिंग करने आते हैं. विधान मार्केट के संलग्न हांगकांग मार्केट व सेठश्रीलाल मार्केट भी है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग मार्केटिंग करने रोज आते हैं.
ऐसे में वहां विस्फोटक मिलने से लोगों में दहशत है. आम लोगों की माने तो शहर में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है. इस तरह भीड़भाड़ वाले जगहों पर कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं है. सुरक्षा का ढिंढोरा पिटने वाली पुलिस की भी पोल खुल गयी है.
यदि मार्केट के लोगों ने तत्परता नहीं दिखायी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं पुलिस प्रशासन के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाली जगह पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. मार्केट में एक पुलिस कर्मी भी गश्त करते नजर नहीं आते हैं. यह कहा जाय कि पूरे सिलीगुड़ी की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है तो यह गलत नहीं होगा.
विस्फोटक बरामद होने के अलावा मुथूट फाइनेंस लूट कांड, प्रतिरामजोत डकैती कांड, घोघोमाली साने की दुकान में डकैती, रोज हो रही छिनताई जैसे अनगिनत मामले एक महीने के भीतर घटित हुए हैं. पर पुलिस एक भी मामलों में अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी है.
बोले व्यवसायी समिति के अध्यक्ष
विधान मार्केट व्यवसायी समिति के अध्यक्ष सुब्रत साहा ने कहा कि मार्केट में विस्फोटक बरामद होने से कारोबारी व दुकानदार चिंतित है. उन्होंने कहा कि मार्केट में जिन जिन दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे है, उसे खंगाला जा रहा है.पर कोई सुराग नहीं मिल सका है.
श्री साहा ने कहा कि पूरे मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सामने त्योहारों का मौसम है. ऐसे में मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस प्रशासन के साथ सोमवार को समिति की ओर से बैठक की जायेगी.
आखिर कहां से आया संदिग्ध विस्फोटक
विधान मार्केट के राधा गोविंद मंदिर संलग्न इलाके से शनिवार को पुलिस व सीआईडी की टीम ने हैंड ग्रैनेड जैसी दिखने वाली एक वस्तु को रात साढ़े नौ बजे बरामद कर शहर से दूर ले गई. जहां से उस विस्फोटक को बरामद किया गया, वह इलाका बहुत ही संकरा व भीड़भाड़ वाला है. सवाल यह उठ रहा है कि आखिर भीड़भाड़ इलाके में किसने विस्फोटक को वहां रख दिया.
दिन-प्रतिदिन बढ़ती एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है. इस घटना से विधान मार्केट के कारोबारियों में डर व दहशत का माहौल है. कारोबारियों का कहना है कि वैसे तो बाजार के मंदा होने से व्यापार पर संकट आया हुआ है. उपर से ऐसी घटनाओं‍ के चलते लोग भी बाजार में कम आ रहे हैं.
इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के इस्ट जोन-1 की डीसीपी इंदिरा मुखर्जी ने बताया कि बरामद विस्फोटक को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विस्फोटक का कंटेंट क्या था, उन्हें नहीं मालूम. उन्हें भी सीआईडी की रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस भी इस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें