कोलकाता : कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने चोरी के मोबाइल फोन के अवैध कारोबार से जुड़े एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो बांग्लादेशी नागरिक हैं. आरोपियों के नाम विकास जायसवाल (32), राजेश भगत (50), अब्दुल मुनीम राही (27) और अहमद शमी (26) बताये गये हैं. विकास बेलियाघाटा थाना अंतर्गत सुरेन सरकार रोड का रहने वाला है, जबकि राजेश दमदम का निवासी है. अन्य दो आरोपी बांग्लादेश के रहनेवाले हैं. उनके कब्जे से चोरी के 206 मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं.
Advertisement
चोरी के मोबाइल के अवैध कारोबार का भंडाफोड़
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने चोरी के मोबाइल फोन के अवैध कारोबार से जुड़े एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो बांग्लादेशी नागरिक हैं. आरोपियों के नाम विकास जायसवाल (32), राजेश भगत (50), अब्दुल मुनीम राही (27) और अहमद शमी (26) बताये […]
पुलिस ने बताया कि मुखबिरों से उन्हें पता चला था कि महानगर के जोड़ासांको और बऊबाजार इलाके में चोरी के सैकड़ों मोबाइल फोन की एक बड़ी डीलिंग होने वाली है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों जगहों पर अभियान चलाया. विकास और राजेश को जोड़ासांको से गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से 153 मोबाइल फोन बरामद किये गये.
उन्होंने कुरियर के जरिये गुजरात से फोन मंगवाये थे. सारे फोन खिदिरपुर में समीर नामक एक युवक को देने ते. इधर बऊबाजार के चांदनी चौक इलाके से दोनों बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गये. उनके कब्जे से 53 मोबाइल फोन मिले, जिसे लेकर वे बांग्लादेश जाने वाले थे. आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement