कोलकाता : बड़ाबाजार में अवैध रूप से नकदी लेनदेन के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. मंगलवार की शाम को रवींद्र सरणी से पुलिस ने 17.5 लाख रुपये समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम अभिषेक गुप्ता (39) है. वह अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना अंतर्गत विवेकानंद रोड का निवासी है.
रवींद्र सरणी इलाके में गश्त लगाने के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति पर संदेह हुआ. उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से लाखों रुपये बरामद किये गये. व्यक्ति के पास कोई वैध दस्तावेज भी नहीं था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसके पहले 16 जुलाई को 39 लाख रुपये के साथ सजन शर्मा (54) गिरफ्तार किया गया था. 20 जुलाई को 30.29 लाख रुपये के साथ मनीष कुमार खत्री (29) और 18 जुलाई को 11.32 लाख रुपये के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 23 जुलाई को 78 लाख के साथ अमजद खान (30) और शेख अली (32) को गिरफ्तार किया गया था.