कोलकाता : वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के इस्टर्न रिजन की ओर से वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल यूनिट (डब्ल्यूसीसीयू) और डब्ल्यूसीसीबी की संयुक्त टीम ने गुरुवार की सुबह हुगली जिले के श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन से 208 कछुए जब्त किये. साथ ही दो तस्करों को भी धर दबोचा. उनके पास से नरम खोल व फ्लैपशेल्ड कछुए बरामद हुये हैं. इसमें 174 जीवित और 34 मृत पाये गये हैं.
डब्ल्यूसीसीबी के मुताबिक गिरफ्तार दोनों के नाम गोलक मंडल (32) और सुधांशु मोहन भवाल उर्फ नाटा (52) हैं. गोलक पूर्व बर्दवान के शक्तिगढ़ का और सुधांशु नदिया के सिमुरली कालीतला का रहने वाला है.
घटना सुबह साढ़े सात बजे की है. वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन से उत्तर प्रदेश से कछुए लाये जा रहे हैं जिन्हें श्रीरामपुर स्टेशन पर उतारा जायेगा. सूचना के बाद वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल यूनिट की टीम वहां पहुंच गयी. कछुओं सहित तस्करों दो दबोच लिया. दोनों को श्रीरामपुर जीआरपी के हवाले कर दिया गया और सारे कछुओं को डब्ल्यूसीसीबी के अधिकारियों ने जब्त कर लिया.
देहरादून एक्सप्रेस से कछुए बरामद
गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा नार्थपोस्ट ने देहरादून एक्सप्रेस से दुर्लभ प्रजाति के 39 कछुएं बरामद किया है. रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बरामद कछुओं को जिला वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया. बताया जाता है कि कछुओं को ट्रेन की एस-दो बोगी में सीट के नीचे छुपा कर रखा गया था. गुरुवार सुबह देहरादून एक्सप्रेस सुबह 8.35 बजे आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी.