21.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग युवतियों के साथ छेड़खानी का आरोप

इसीएल की सुरक्षा गार्ड ने हीरापुर थाने में दर्ज करायी शिकायत दूसरे पक्ष ने भी पुलिस से की शिकायत, जांच के बाद होगी कार्रवाई बर्नपुर : वार्ड संख्या 57 अंतर्गत नेपालीधौड़ा निवासी गुरूविन्दर कौर ने किशोर सिंह परिहार के तीन पुत्रों -अमित परिहार, सुमित परिहार तथा परम परिहार के खिलाफ छेड़खानी तथा जान से मारने […]

इसीएल की सुरक्षा गार्ड ने हीरापुर थाने में दर्ज करायी शिकायत

दूसरे पक्ष ने भी पुलिस से की शिकायत, जांच के बाद होगी कार्रवाई
बर्नपुर : वार्ड संख्या 57 अंतर्गत नेपालीधौड़ा निवासी गुरूविन्दर कौर ने किशोर सिंह परिहार के तीन पुत्रों -अमित परिहार, सुमित परिहार तथा परम परिहार के खिलाफ छेड़खानी तथा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत करायी. पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. गुरूविन्दर ने बताया कि वह सोदपुर एरिया कार्यालय में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करती है. उनके पति नहीं है.
उनकी दो लड़कियां कॉलेज में पढ़ती है. किशोर सिंह के तीन बेटे सुमित, अमित तथा परम शुक्रवार की शाम शराब के नशे में उनके घर में घुस गये तथा उनकी नाबालिक लड़कियों के साथ छेड़खानी की. जब वे ड्यूटी से घर लौटी तो उनकी लड़कियों ने सारी बात बतायी. इसके बाद गुरूविन्दर ने श्री सिंह से शिकायत करने गयी.
श्री सिंह तथा उनके बेटों ने गुरूविन्दर को धक्के मार कर घर से निकाल दिया. उनको धमकी दी कि यदि ज्यादा चालाकी दिखाने की कोशिश करेगी तो उसकी हत्या कर दी जायेगी. बर्नपुर गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव सुरेन्द्र सिंह अत्तु की मदद से उन्होंने हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि उसके पहले ही श्री सिंह के बेटे हीरापुर थाने पहुंच चुके थे. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि उचित जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें