खड़गपुर : डेबरा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग छह पर नतून बाजार इलाके के निकट से पुलिस ने तीन डकैत को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन डकैत, डकैती के इरादे से एकत्रित हुये हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में अायी अौर अभियान चलाकर तीनों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अारोपियो के पास से एक पिस्तौल, एक वन शटर रिवाल्वर, छह बम, मोबाइल फोन अौर कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.