175 मवेशी बरामद, नशीली दवा की 375 बोतलें भी जब्त
Advertisement
हमले में दो बीएसएफ जवान जख्मी, तीन गिरफ्तार
175 मवेशी बरामद, नशीली दवा की 375 बोतलें भी जब्त हमले में एक जवान का हाथ व दूसरे का पैर जख्मी कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोमवार की रात को तस्करी में बाधा देने पर पशु तस्करों द्वारा धारदार हथियार के हमले में बीएसएफ के दो जवान जख्मी हो गये. दोनों के नाम जेवलिन राभा […]
हमले में एक जवान का हाथ व दूसरे का पैर जख्मी
कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोमवार की रात को तस्करी में बाधा देने पर पशु तस्करों द्वारा धारदार हथियार के हमले में बीएसएफ के दो जवान जख्मी हो गये. दोनों के नाम जेवलिन राभा और चंदन बोरो हैं. दोनों मालदा के सासनी में स्थित 24 बीएन बीएसएफ कैंप में पोस्टेड हैं. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक बॉर्डर आउट पोस्ट सासनी में जवानों ने लगभग 15-20 पशु तस्करों के समूह को देखा.
वे सासनी क्षेत्र से बांग्लादेश की ओर पशु तस्करी की कोशिश कर रहे थे. बीएसएफ के जवानों ने उन्हें घेर लिया. जवाब में तस्करों ने घातक हथियारों के साथ जवानों पर हमला किया. इसमें जेवलिन राभा के बायें हाथ में चोट लगी है, जबकि चंदन बोरो के बायें घुटने में चोट लगी है.
आत्मरक्षा के लिए जेवलिन राभा ने तस्करों को वहां से खदेड़ने के लिए पंप एक्शन गन से 01 राउंड फायरिंग किया, जिसमें वे अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल रहे. उनके पास से जवानों ने 375 नशे की दवा की बोतलों को भी जब्त किया है. एक अन्य घटना में बीएसएफ के जवानों ने तीन घुसपैठियों को भी पकड़ा है. वे अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार करने की कोशिश कर रहे थे. सीमा से जब्त किये मवेशियों व तस्करों को स्थानीय थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement