13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा घोटाला में मिथुन से हो सकती है पूछताछ

नयी दिल्ली : सीबीआइ सारधा पोंजी घोटाले में तृणमूल सांसद और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुला सकती है, क्योंकि सारधा प्रोमोटर्स की प्रोमोशन गतिविधियों का कथित तौर पर मिथुन हिस्सा थे. सीबीआइ सारधा से जुड़े सभी से एक प्रक्रियागत तौर पर पूछताछ करेगी. चूंकि मिथुन प्रोमोटर्स द्वारा करायी गयी प्रोमोशनल गतिविधियों का […]

नयी दिल्ली : सीबीआइ सारधा पोंजी घोटाले में तृणमूल सांसद और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुला सकती है, क्योंकि सारधा प्रोमोटर्स की प्रोमोशन गतिविधियों का कथित तौर पर मिथुन हिस्सा थे.

सीबीआइ सारधा से जुड़े सभी से एक प्रक्रियागत तौर पर पूछताछ करेगी. चूंकि मिथुन प्रोमोटर्स द्वारा करायी गयी प्रोमोशनल गतिविधियों का हिस्सा थे, इसलिए उनसे पूछताछ होगी. हालांकि, यह विवरण देने से इनकार किया कि उन्हें बयान के लिए कब बुलाया जायेगा.

कागजात हवाले करे एसआइटी :सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बीते नौ मई से राज्य के बहुचर्चित सारधा घोटाले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआइ ने उठा ली है. सुदीप्त सेन, कुणाल घोष व देवजानी मुखर्जी से पूछताछ में सीबीआइ के हाथों काफी सबूत लगे हैं.

जल्द ही कुछ बेहद प्रभावशाली लोगों से भी सीबीआइ के अधिकारी पूछताछ कर सकते हैं. इनमें कुछ मंत्री नेता भी शामिल हैं. पर सारधा घोटाले की जांच में काफी आगे बढ़ चुकी सीबीआइ को इस मामले से जुड़े काफी कागजात नहीं मिल रहे हैं. इन कागजातों में सारधा के कैश वाउचर, कैश बुक आदि शामिल हैं.

सीबीआइ को पता चला है कि राज्य सरकार द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) जब इस मामले की जांच कर रही थी, तब उसने सारधा घोटाले से जुड़े काफी कागजात जब्त किये थे. पर मजे की बात यह है कि केस डायरी में जब्त किये गये कई कागजातों का कोई जिक्र तक नहीं है.

सीबीआइ को अपनी जांच आगे बढ़ाने व इस मामले से जुड़े प्रभावशाली लोगों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए इन दस्तावेजों की बेहद जरूरत है. इसलिए सीबीआइ ने राज्य सरकार द्वारा गठित एसआइटी को पत्र लिखा है. इस पत्र के द्वारा सीबीआइ ने एसआइटी से जब्त किये गये पूरे कागजात की सूची देने और सभी कागजात को उसके हवाले करने के लिए कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें