कालचीनी : कालचीनी अठियाबाड़ी चाय बागान निवासी उमेश साहू हत्याकांड मामले में सिलबंत उरांव नामक एक और आरोपी को बुधवार को कालचीनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया.
उल्लेखनीय है कि 13 मई को कालचीनी अठियाबाड़ी चाय बागान निवासी उमेश साहू (41) की गांगुटिया चाय बागान इलाके में धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी थी. घटना के दिन इस मामले में शामिल होने के आरोप में प्रकाश उरांव नामक एक व्यक्ति को गांगुटिया चाय बागान से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं बुधवार को सिलबंत उरांव नामक एक व्यक्ति को भी इस घटना में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों व्यक्तियों को अलीपुरद्वार कोर्ट में पेश किया गया.