बेलूर थाना इलाके से किये गये गिरफ्तार
हावड़ा : बेलूर थाना अंतर्गत रविवार देर रात पुलिस ने छापामारी कर दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियोें के नाम राजेश दास उर्फ केओल राजेश(36) और मोहम्मद सब्बीर कुरैशी उर्फ बाबू (20) हैं. दोनों हावड़ा के बेलूर इलाके के रहनेवाले है. दोनों के पास से एक रिवाल्वर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
इन दोनों पर पहले ही से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश कर रही थी. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने रविवार रात छापामारी कर इन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस का अनुमान है कि दोनों किसी अपराध को अंजाम देने के इरादे से वहां आये थे. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.