पानागढ़ : विश्वभारतीय शांतिनिकेतन के आम्रकुंज व चीना भवन के मध्य एक युवक-युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. विश्वभारतीय परिसर में युगल जोड़ी के शव को लेकर विश्वभारती शांतिनिकेतन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठने लगे हैं. विश्वभारती शांतिनिकेतन परिसर में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि मृतकों में युवक की शिनाख्त सोमनाथ महतो, बोलपुर के जामबुनी का रहने वाला था. वह बोलपुर के श्रीनंदा हाई स्कूल में 11वीं का छात्र था. युवती का नाम खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस का अनुमान है कि दोनों प्रेमी युगल थे. विषपान करने से ही सम्भवतः दोनों की मौत हुई है.