कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत 12 नंबर लोको लाइन निवासी स्व. अशोक श्रीवास्तव के घर मथुरा से आये तीन लोगों की स्थानीय निवासियों ने जमकर पिटाई की. बाद में उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में राजेंद्र रवानी की पत्नी इन्दू रवानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि स्व. अशोक श्रीवास्तव की पत्नी उर्मिला देवी ने मथुरा (उत्तर प्रदेश) से तीन अनजान लोगों को 26 अप्रैल से बुला कर अपने घर में रखा था. शनिवार की रात 11 बजे तीनों लोग उसके घर में घुस गये. उसके शोर मचाने पर भाग कर पड़ोस के अन्य घरों में ताक-झांक करने लगे. दूसरे घरों में घुस कर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. हल्ला होने पर मोहल्ले के लोग जमा हो गये और तीनों की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया.

