दुर्गापुर थाना पुलिस ने दोनों को पेश किया कोर्ट में, गये जेल
छह माह पहले लापता हुई थी वह अपने दो बच्चों को छोड़कर
मायके लौटने की कोशिश, मां ने ही दे दी सूचना पुलिस अधिकारी को
दुर्गापुर : पति को छोड़ प्रेमी अशोक गिरि संग जानेवाली महिला को दुर्गापुर थाना पुलिस ने आसनसोल रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम से शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया. शनिवार को महिला एवं उसके प्रेमी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. एसीजेएम कोर्ट ने उनकी जमानत नामंजूर कर तीन दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अशोक के खिलाफअपहरण तथा पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष नवंबर में बेनाचिती उत्तर पल्ली निवासी विवाहिता अपने दो बच्चों को छोड़ कर अचानक लापता हो गई. पति तथा परिजनों ने काफी खोजबीन की. इस दौरान पता चला कि इस्पात नगर के भारती रोड इलाके से ब्यूटी पार्लर कर्मी अशोक भी गायब है. पति जब थाने में शिकायत दर्ज कराने गये तो पुलिस अधिकारियों ने अपेक्षित सहयोग नहीं किया. पति ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से इसकी शिकायत की. उनके हस्तक्षेप के बाद 12 नवंबर को दुर्गापुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी. गुजरात के उन्ना शहर में उसके होने की सूचना मिली. पुलिस पति को लेकर गुजरात गई. महिला एवं उसके प्रेमी ने दुर्गापुर वापस आने से इंकार कर दिया एवं पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. पुलिस बैरंग लौट आई थी. शुक्रवार को सूचना मिली कि विवाहिता अपने प्रेमी अशोक गिरि के साथ आसनसोल स्टेशन पर है. पुलिस ने स्टेशन के वेटिंग रूम से दोनों को गिरफ्तार किया. विवाहिता का मायका अंडाल में है तथा वह अपने प्रेमी के साथ मायके जा रही थी. उसकी मां को इसकी सूचना थी और उसी ने पुलिस को जानकारी दी. थाना प्रभारी गौतम तालुकदार ने कहा कि महिला को उसके प्रेमी के साथ पकड़ कर अदालत के पेश किया गया है.