21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याण होंगे राज्यपाल!

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नये राज्यपाल के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का नाम सबसे आगे आ रहा है. हालांकि शुक्रवार को पूर्व राज्यपाल एमके नारायणन के राजभवन से विदा होने के बाद अस्थायी राज्यपाल के रूप में बिहार के राज्यपाल डीवाइ पाटिल ने शपथ ली. […]

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नये राज्यपाल के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का नाम सबसे आगे आ रहा है. हालांकि शुक्रवार को पूर्व राज्यपाल एमके नारायणन के राजभवन से विदा होने के बाद अस्थायी राज्यपाल के रूप में बिहार के राज्यपाल डीवाइ पाटिल ने शपथ ली.

जब तक यहां स्थायी रूप से राज्यपाल की नियुक्ति नहीं होती, तब तक श्री पाटिल बंगाल के राज्यपाल रहेंगे. इससे पहले, पूर्व राज्यपाल एमके नारायणन शुक्रवार को राजभवन छोड़ कर अपने घर चेन्नई के लिए रवाना हो गये. शुक्रवार को अपराह्न् 2.20 बजे वह राजभवन से रवाना हुए. मौके पर राजभवन के सभी कर्मचारी व अधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया. राज्यपाल एमके नारायणन ने इच्छा जतायी थी कि वह राजभवन के सभी कर्मचारियों के साथ यहां से रवाना होना चाहते हैं.

इस मौके पर सभी कर्मचारियों के साथ उन्होंने फोटो शूट में भी हिस्सा लिया. मौके पर उनकी पत्नी पद्मिनी नारायणन भी मौजूद थीं.

गौरतलब है कि 24 जनवरी 2010 को उन्होंने बंगाल के राज्यपाल का पदभार संभाला था. अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान पूर्व आइपीएस अधिकारी व पूर्व राज्यपाल एमके नारायणन भी कई बार विवादों के घेरे में आये. उन्होंने कॉलेजों में हो रही हिंसा पर यहां की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया था और कॉलेज में हिंसा फैलानेवालों को बांध कर पीटने की बात कही थी. श्री नारायणन बंगाल के पहले ऐसे राज्यपाल हैं, जिन्होंने राज्य सचिवालय का दौरा किया था. गौरतलब है कि राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही उन पर इस्तीफा देने का दबाव था. अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदे मामले में पिछले दिनों सीबीआइ द्वारा राजभवन में उनसे पूछताछ की घटना के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

पूर्व राज्यपाल एमके नारायणन के राजभवन से विदा लेने के मात्र कुछ ही घंटों में ही प्रभारी राज्यपाल ज्ञानदेव यशवंतराव पाटिल कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. कोलकाता पुलिस के विशेष बुलेट पाइलट के अभिवादन के साथ उन्हें राज्यपाल लाया गया. शाम को छह बजकर 28 मिनट पर डॉ पाटिल राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे और बंगाल के प्रभारी राज्यपाल के रूप में उन्होंने शपथ लिया. कलकत्ता हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस असीम कुमार बनर्जी ने डॉ पाटिल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. समारोह का संचालन राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्र ने किया. मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उद्योग व वित्त मंत्री अमित मित्र, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्र, गृह सचिव वासुदेव बनर्जी, डीजी जीएमपी रेड्डी, कोलकाता पुलिस कमिशनर सुरजीत कर पुरकायस्थ, भारतीय थल सेना पूर्वी कमान की ओर से लेफ्टिनंट जनरल रमन धवन, नौसेना के कमांडर रवि आहूजा सहित राज्य सरकार के कई मंत्री, प्रशासनिक विभाग के कई आइएएस, आइपीएस अधिकारी सहित कई देशों के कौंसुल जनरल उपस्थित थे. प्रभारी राज्यपाल ने शपथ लेने के बाद सभी मंत्रियों, प्रशासनिक अधिकारियों का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि डॉ पाटिल का राज्य में स्वागत है. मैं उन्हें वर्ष 1991 से जानती हूं, जब हम दोनों सांसद थे. वह सच्चे व नेक व्यक्ति हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें