कोलकाता : टॉलीवुड अभिनेता व तृणमूल कांग्रेस के सांसद देब के पिताके बैंक अकाउंट से 20 हजार रुपये निकाल लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैरानी की बात तो यह है कि जिस अकाउंट से रुपये निकाले गये, उसे उनके पिता उपयोग ही नहीं करते थे. इस घटना के बाद देब की तरफ से […]
कोलकाता : टॉलीवुड अभिनेता व तृणमूल कांग्रेस के सांसद देब के पिताके बैंक अकाउंट से 20 हजार रुपये निकाल लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैरानी की बात तो यह है कि जिस अकाउंट से रुपये निकाले गये, उसे उनके पिता उपयोग ही नहीं करते थे. इस घटना के बाद देब की तरफ से इसकी शिकायत जादवपुर थाने में दर्ज करायी गयी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में बताया गया कि देब के पिता गुरुदास अधिकारी के बैंक अकाउंट से 20 हजार रुपये किसी एटीएम से निकाल लिये गये.
इधर, मोबाइल में बैंक से रुपये निकालने का मैसेज आने के बाद ही इसका खुलासा हुआ. प्राथमिक तौर पर देब का अनुमान है कि काफी दिनों से अकाउंट से लेन-देन नहीं होने के कारण ही शातिर बदमाशों ने उस कार्ड का क्लोन कर उस अकाउंट में मौजूद रुपये निकाल लिये.
इधर, शिकायत दर्ज होने के बाद ही पुलिस हरकत में आकर अपने तरीके से मामले की जांच शुरू कर बदमाश तक पहुंचने की कोशिश में जुट गयी है.