कोलकाता : सस्ती कीमत पर ब्रांडेड कंपनियों के मैक बुक उपलब्ध कराने के नाम पर एक युवक से 14 हजार रुपये लेकर एक व्यक्ति फरार हो गया. घटना जादवपुर इलाके में स्थित एक प्रसिद्ध मॉल के पास घटी. पीड़ित व्यक्ति का नाम तुषार बनर्जी है. उन्होंने इसकी शिकायत जादवपुर थाने में दर्ज करायी है.
शिकायत में पुलिस को उन्होंने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि वह ब्रांडडे कंपनी के प्रोडक्ट की ब्रांडिंग के सिलसिले में सस्ते में मैक बुक बेच रहे हैं. अगर इसे लेना है तो जादवपुर इलाके में एक प्रसिद्ध मॉल के पास रुपये लेकर आ जायें. पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि बताया गया प्रोडक्ट ब्रांडेड कंपनी का होने के कारण वह इस झांसे में फंसकर रुपये लेकर मॉल के पास आ गये थे.
एक अनजान व्यक्ति उसके पास आया और रुपये लेकर मैकबुक लाने के बहाने वहां से फरार हो गया और काफी देर बाद भी लौटकर नहीं आया. इसके बाद उन्हे ठगी का एहसास हुआ और शिकायत दर्ज कराने वह थाने पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है.