कोलकाता: पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (डब्ल्यूबीएसइडीसीएल) अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अब ई-पेमेंट पद्धति से बिजली बिल भुगतान सेवा लांच करने जा रही है. अगले माह से ही यह सेवा आम लोगों के लिए शुरू कर दी जायेगी. अब लोग अपने घर पर बैठे-बैठे अपने बिजली बिल का भुगतान कर पायेंगे. ऐसी ही जानकारी राज्य के बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
उन्होंने बताया कि इस सेवा को लोकप्रिय बनाने के लिए राज्य सरकार ने इस पद्धति से बिजली भुगतान करनेवाले उपभोक्ताओं को एक प्रतिशत की छूट देने की भी योजना बनायी है. अगर कोई उपभोक्ता बिजली बिल भुगतान की निश्चित तिथि के पहले ऑनलाइन पद्धति से इसका भुगतान करते हैं तो वह यह छूट प्राप्त कर सकते हैं.
इसके लिए राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में कस्टमर केयर सेंटर भी तैयार कर लिया है. राज्य के सभी 479 स्थानों पर ऑनलाइन भुगतान प्रणाली उपलब्ध रहेगी. जानकारी के अनुसार, डब्ल्यूबीएसइडीसीएल के अंतर्गत करीब 1.3 करोड़ उपभोक्ता हैं और इनमें से 6-7 लाख विभिन्न प्रकार से ऑनलाइन भुगतान प्रणाली का प्रयोग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 2012 में ही ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान सेवा का लांच कर दिया है, राज्य के 90 फीसदी केयर सेंटर में यह सेवा शुरू कर दी है, बाकी सभी केंद्रों में अगले महीने तक यह सेवा उपलब्ध हो जायेगी. अब राज्य सरकार ने ई-पेमेंट के जरिये भुगतान प्रणाली को और बेहतर व पारदर्शी बनाने की योजना बनायी है.