Advertisement
सिलीगुड़ी से एक और भू-माफिया गिरफ्तार, निजी मानवाधिकार संगठन से जुड़े तार
सिलीगुड़ी : सरकारी तथा निजी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने एवं दस्तावेजों में हेराफेरी करने के तार अब कुछ गैर सरकारी मानवाधिकार संगठनों के पदाधिकारियों से भी जुड़ने लगे हैं. कुछ महीने पहले सिलीगुड़ी दौरे पर आईं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को जमीन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश […]
सिलीगुड़ी : सरकारी तथा निजी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने एवं दस्तावेजों में हेराफेरी करने के तार अब कुछ गैर सरकारी मानवाधिकार संगठनों के पदाधिकारियों से भी जुड़ने लगे हैं. कुछ महीने पहले सिलीगुड़ी दौरे पर आईं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को जमीन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
उसके बाद से लेकर अब तक एक पर एक कई जमीन माफिया की गिरफ्तारी सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में हो चुकी है. शुक्रवार को एक और बड़े जमीन माफिया की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान नगर थाना पुलिस ने मिलन मोड़ से लक्ष्मण शर्मा (41) नामक एक भूमाफिया के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
वह जमीन की हेराफेरी के मामले में पुलिस के मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल था1 पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. उसके खिलाफ जमीन की हेराफेरी से संबंधित कई मामले प्रधान नगर थाने में दर्ज हैं. जांच में जुटी पुलिस ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
इस बीच लक्ष्मण शर्मा एक गैरसरकारी मानवाधिकार संगठन का पदाधिकारी बताया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ वर्षों के दौरान सिलीगुड़ी शहर में मानवाधिकार के नाम पर कई गैर सरकारी संगठनों की बाढ़ आ गई है. इस मामले की जांच भी अलग से की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement