Advertisement
शिक्षक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग पर निकाला गया मौन जुलूस
आद्रा : रघुनाथपुर शहर के बारिकबांध इलाके के शिक्षक चिन्मय मंडल(28) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. चिन्मय शहर के ही झंडापाड़ा इलाके में प्राथमिक स्कूल के शिक्षक पद पर कार्यरत थे. शुक्रवार रात लगभग 10:30 बजे पुलिस ने रघुनाथपुर चेलियामा सड़क के बारीक बांध इलाके के समक्ष सड़क किनारे लहुलूहान शिक्षक का […]
आद्रा : रघुनाथपुर शहर के बारिकबांध इलाके के शिक्षक चिन्मय मंडल(28) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. चिन्मय शहर के ही झंडापाड़ा इलाके में प्राथमिक स्कूल के शिक्षक पद पर कार्यरत थे. शुक्रवार रात लगभग 10:30 बजे पुलिस ने रघुनाथपुर चेलियामा सड़क के बारीक बांध इलाके के समक्ष सड़क किनारे लहुलूहान शिक्षक का शव बरामद किया.
पास ही उनकी स्कूटी पड़ी थी. पुलिस के मुताबिक काफी नजदीक से गोली मारकर हत्या की गई है. घटनास्थल से दो कारतूस भी बरामद हुये हैं. शव को अंत्यपरीक्षण के लिये पुरूलिया सदर अस्पताल भेजने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. मामले के लिये अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पिता दीपक कुमार मंडल, मां ममता मंडल ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 8:30 बजे चिन्मय रघुनाथपुर सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत पत्नी पापिया मंडल को घर पहुंचाया. उसने कहा कि शनिवार को विभिन्न स्कूलों की रघुनाथपुर अनुमंडल किला मैदान में क्रीड़ा प्रतियोगिता होगी. तैयारी का जायजा लेने वह मैदान जा रहा है.
जल्द ही वापस लौटकर आएगा. बाद में पत्नी पापिया मंडल के फोन करने पर फौरन घर पहुंचने का आश्वासन दिया. लेकिन घर नहीं लौटा. बार-बार फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
पड़ोसियों को जानकारी दी. दोस्तों से भी संपर्क किया गया. पता चला कि 10:20 बजे ही मैदान से निकल कर घर को रवाना हो गया था. काफी खोजबीन के बीच रात 11 बजे पुलिस ने जानकारी दी कि चिन्मय गंभीर रूप से घायल होकर रघुनाथपुर सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती है. खबर मिलते ही हमलोग तुरंत वहां पहुंचे, लेकिन तब तक चिन्मय की मौत हो चुकी थी.
जानकारी मिली कि गोली मारकर उसकी हत्या की गयी है. रघुनाथपुर थाने में चिन्मय की हत्या को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. उसके हत्यारे को गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है.
तृणमूल प्राथमिक शिक्षा सेल के नेता तथा चिन्मय के सहकर्मी प्रकाश सिंह देव ने बताया मिलनसार प्रवृति के चिन्मय की हत्या की खबर सुन खेल प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है.
शनिवार दोपहर चिन्मय के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रघुनाथपुर बस स्टैंड से लेकर रघुनाथपुर थाने तक मौन जुलूस निकाला गया. रघुनाथपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये. जिला पुलिस अधीक्षक आकाश मेघारिया ने कहा शिक्षक हत्या की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस उसके करीबी दोस्तों, छह शिक्षकों के परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. उम्मीद है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इधर, हत्या के बाद मामले में किसी की गिरफ्तार नहीं होने से शहरवासियों में पुलिस के प्रति काफी रोष है. शनिवार देर शाम शिक्षक का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो पूरे इलाके में मातम छा गया.
इलाकावासियों का कहना है कि वह बहुत ही परोपकारी थे. किसी को भी किसी तरह की असुविधा हो, जानकारी मिलते ही वह मदद के लिये आगे आ जाता थे. पांच महीने पहले ही रघुनाथपुर की ही पापिया मंडल से उनकी शादी हुई थी. पापिया रघुनाथपुर सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में नर्स है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement