Advertisement
जाली नोट के साथ चालक गिरफ्तार, 46 हजार रुपये के जाली नोट मैजिक की सीट के नीचे से बरामद हुए
मालदा : बीएसएफ की खुफिया शाखा के अधिकारियों ने 46 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ एक मैजिक वैन चालक को गिरफ्तार किया. मंगलवार देर रात कालियाचक थाने के बालियाडांगा इलाके में एनएच 34 पर अभियान चलाकर यह गिरफ्तारी की गयी. तलाशी के दौरान गाड़ी की सीट के नीचे से जाली नोट बरामद किये […]
मालदा : बीएसएफ की खुफिया शाखा के अधिकारियों ने 46 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ एक मैजिक वैन चालक को गिरफ्तार किया. मंगलवार देर रात कालियाचक थाने के बालियाडांगा इलाके में एनएच 34 पर अभियान चलाकर यह गिरफ्तारी की गयी. तलाशी के दौरान गाड़ी की सीट के नीचे से जाली नोट बरामद किये गये. सभी जाली नोट दो-दो हजार रुपये के हैं. गिरफ्तार व्यक्ति को बुधवार की सुबह बीएसएफ ने कालियाचक थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी का नाम सद्दाम हुसैन (25) है. उसका घर कालियाचक के चरिअनंतपुर इलाके में है. वह गोपालगंज स्टैंड से मालदा रूट पर एक मैजिक वैन चलाता था. गाड़ी उसकी खुद की है. मंगलवार रात को गुप्त सूत्रों से बीएसएफ की खुफिया शाखा के अधिकारियों को खबर मिली कि मैजिक वैन से जाली नोट की तस्करी की जा रही है.
इसके बाद बीएसएफ अधिकारियों ने बालियाडांगा मोड़ के पास मैजिक वैन को रोककर उसकी तलाशी ली. उस समय गाड़ी में पांच यात्री ही बैठे हुये थे. यात्रियों से प्राथमिक पूछताछ कर छोड़ दिया गया. इसके बाद चालक की सीट के नीचे तलाशी ली गयी तो वहां से 46 हजार रुपये के जाली नोट मिले.
एएसपी दीपक सरकार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जाली नोट देने के लिये मालदा जा रहा था. वह जाली नोट किसे देने वाला था, जांच के हित में अभी यह बताना संभव नहीं है. कालियाचक थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement