कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना क्षेत्र के पाथरघाटा इलाके में रविवार की रात गोली मारकर एक प्रमोटर व पेशे से अमीन, चंचल मंडल की हत्या मामले में प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि हत्या के पीछे सुपारी किलरों का हाथ है. घटना से एक दिन पूर्व ही दो लोगों ने आकर घर की रेकी की थी. बताया जाता है कि सुनियोजित तरीके से दूसरे दिन तीन लोगों ने घर पहुंचकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.
क्या थी घटना
पाथरघाटा में रविवार को 8.15 बजे तीन अज्ञात लोग पहुंचे थे और चंचल मंडल के घर घुसकर उसे बुलाया था, लेकिन वह नहीं था. इसके बाद उसके पहुंचते ही उस पर तीन गोलियां दाग तीनों फरार हो गये. लहूलुहान गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
फारेंसिक टीम ने लिया जायजा
इधर घटना के बाद सोमवार को फारेंसिक विभाग की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारियों की टीम ने पूरे वारदात स्थल का जायजा लिया. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वारदात स्थल से नमूने संग्रह किये गये है. तीन गोली मिली है.
घर में बैठकर चाय पी और फिर मार दी गोली
इधर परिवार वालों का कहना है कि शनिवार को पहले दो लोग आये थे. दोनों ने खुद को मुर्शिदाबाद से आने की बात कहकर चंचल को बुलाया. चंचल को जमीन का प्लानिंग करने के लिए कागज दिया गया.
इधर रविवार को प्लानिंग का काम हो जाने के कारण कागज के लिए बुलाया गया था.
रात आठ बजे अचानक तीन लोग पहुंचे और चंचल से प्लानिंग के बारे में बात करने के लिए कहकर थोड़ी देर रूके. इधर चंचल नहीं था, तो तीनों ने घर में चाय पी और उसके बाद चंचल के पहुंचते ही गोली मारकर फरार हो गये.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अास-पास पड़ोस सभी जगहों के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि सुनियोजित तरीके से सुपारी किलर के जरिये हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.
