Advertisement
जमीन की हेराफेरी करने वाला धराया
सिलीगुड़ी : जमीन की हेराफेरी के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार की देर रात प्रधान नगर थाना पुलिस ने जमीन की हेराफेरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम प्रसेनजीत घोष बताया गया है. आरोपी को गुरूवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे […]
सिलीगुड़ी : जमीन की हेराफेरी के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार की देर रात प्रधान नगर थाना पुलिस ने जमीन की हेराफेरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम प्रसेनजीत घोष बताया गया है. आरोपी को गुरूवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 6 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है.
सिलीगुड़ी में जमान माफिया का आतंक इतना बढ़ चला है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाध्य होकर इन पर नकेल कसने का निर्देश सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को दिया. बीते करीब चार महीनों में पुलिस ने भूमाफिया से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कई तृणमूल नेता भी शामिल हैं. बल्कि गिरफ्तारी के भय से कई भूमाफिया से जुड़े कई लोग भूमिगत हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो एक ही जमीन को कई लोगों को बेचने का मामला सबसे अधिक है. ऐसी ही जमीन की हेराफेरी का एक और मामला सामने आया है.
प्रधान नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवीडांगा इलाके में तीन कट्ठे का एक प्लाट कमलेश साहा नामक व्यक्ति ने वर्ष 2012 में खरीदा. इसके बाद से जमीन खाली पड़ी थी. इलाके के भूमाफियाओं ने उस जमीन को गुड़िया खातून को गैरकानूनी तरीके से बेच दिया. वर्ष 2017 में कमलेश साहा उस पर निर्माण कार्य करने पहुंचे तो जमीन पर कब्जा देखकर दंग रह गये.
इसके बाद उन्होंने प्रधान नगर थाने में जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रधान नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. भूमाफियाओं पर नकेल कसने का मुख्यमंत्री से निर्देश मिलते ही सक्रिय हुयी पुलिस इस मामले की छीनबीन में जुटी. पुलिस ने प्रसेनजीत घोष नामक एक भूमाफिया गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस जमीन को लेकर भूमि व भूमिसुधार कार्यालय में दर्ज दस्तावेज कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement