19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : डेन्टिस्ट बन नशीली दवाओं के कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध कफ सीरप, नशीली दवाइयां बरामद

सिलीगुड़ी : डेन्टिस्ट (दांत का डॉक्टर) के वेश में नशीली दवाओं व ड्रग्स के कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध कफ सीरप, नशीली दवाइयां भी बरामद हुयी है. नशे के इस कारोबार में जुड़े तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों को सोमवार […]

सिलीगुड़ी : डेन्टिस्ट (दांत का डॉक्टर) के वेश में नशीली दवाओं व ड्रग्स के कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध कफ सीरप, नशीली दवाइयां भी बरामद हुयी है. नशे के इस कारोबार में जुड़े तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों को सोमवार सिलीगुड़ी एनडीपीएस अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान नगर थाना अंतर्गत समर नगर के बड़तला इलाके में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चलने की काफी शिकायतें मिल रही थी. पुलिस ने इलाके में छानबीन शुरू की. गुप्तचरों ने पुलिस को बताया कि बड़तला इलाके में एक व्यक्ति डेन्टिस्ट के नाम पर नशे का कारोबार चला रहा है. बीते रविवार की देर रात पुलिस ने धापा मार कर नशा कारोबारियों को रंगे हाथ धर लिया.
आरोपियों में श्रीवास कर्मकार (33), राजू जायसवाल (25) व रवि सिंह (33) शामिल हैं. श्रीवास कर्मकार खुद को इलाके में डेन्टिस्ट बताया करता है. इसके घर पर ही एक कमरे में दांत के इलाज के लिए जरूरी कुछ यंत्र व दवाइयां भी मिली है. उसी की आड़ में वह नशीली दवाइयों व ड्रग्स का कारोबार चला रहा था. ड्रग्स के वाहक व ग्राहक मरीज बनकर उसके वहां आते और नशीली दवाइयां लेकर चले जाते थे. पिछले काफी वर्षों तक इस बात की भनक इलाकावासियों को नहीं लगी.
लेकिन बाद में मामला उजागर हो गया. मुर्शिदाबाद के लालगोला व नेपाल से इसके यहां नशीली दवाइयां व ड्रग्स आपूर्ति होती थी. श्रीवास यहां से सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाके व पहाड़ पर नशे का सप्लायी किया करता था. तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत बुक कर पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दिया. अदालत ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसके अतिरिक्त प्रधान नगर थाना पुलिस ने चंपासारी के ढकनीकाटा इलाके में अभियान चलाकर जुए के अड्डे का भांडाफोड़ किया है. काली पूजा को लेकर जुए का अड्डा जमाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस को करीब साढ़े चार हजार रूपया नगद व तास के पत्ते आदि बरामद हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाना पुलिस ने भी जुआ का अड्डा जमाने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को सोमवार अदालत में पेश कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें