Advertisement
कांग्रेस व तृणमूल में झड़प, एक की मौत, पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
इस्लामपुर : उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर महकमा का चोपड़ा इलाका एक बार फिर राजनीतिक हिंसा से गर्म हो उठा है. रविवार को कांग्रेस व तृणमूल के बीच हुई हिंसक झड़प में गोलियां चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि एक अन्य को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सिलीगुड़ी के उत्तरबंगाल […]
इस्लामपुर : उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर महकमा का चोपड़ा इलाका एक बार फिर राजनीतिक हिंसा से गर्म हो उठा है. रविवार को कांग्रेस व तृणमूल के बीच हुई हिंसक झड़प में गोलियां चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि एक अन्य को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सिलीगुड़ी के उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. इलाके की दुकानें घटना के बंद हो गयीं. गुस्साये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तृणमूल को जिम्मेदार ठहराते हुए राज्य सड़क का अवरोध कर दिया. वहीं तृणमूल ने अपने ऊपर लगे आरोप का खंडन किया है.
रविवार को चोपड़ा थाने की लक्खीपुर ग्राम पंचायत इलाके के चाकलगछ मोड़ में कांग्रेस व तृणमूल के बीच संघर्ष छिड़ गया. गोलियां चलीं, जिसमें मोहम्मद समीरुल नामक कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुआ. इस्लामपुर महकमा अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना में घायल आबुल हुसैन नाम एक अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता को दलुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
कांग्रेसकर्मियों का आरोप है कि उन पर तृणमूल समर्थित समाजविरोधी तत्वों ने हमला किया है. इधर घटना को लेकर लक्खीपुर ग्राम पंचायत इलाका पूरी तरह से सुनसान हो गया है.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सुबह एक कांग्रेस कार्यकर्ता लक्ष्मीपुर से रामगंज बाजार जा रहे थे. आरोप है कि रास्ते में तृणमूल से जुड़े लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. धारदार हथियार से भी वार किया गया. इसी बीच खबर पाकर कई कांग्रेस समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गये. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच संघर्ष ने उग्र रूप ले लिया और गोलियां चलनी शुरू हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement