कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना क्षेत्र में लगभग डेढ़ माह पहले एक आइटी कर्मचारी से लूट की वारदात को अंजाम देनेवाले चार लोगों को मंगलवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार किया.गिरफ्तार चारों के नाम पार्थ दे उर्फ बूरो (26), अनिल हालदार (20), देवाशीष दे (22) और रूपक दे (38) हैं. पार्थ बेलियाघाटा के हेमचंद्र नस्कर रोड और बाकी कोलकाता के ही अलग-अलग इलाके के रहनेवाले हैं. अनिल पेशे से चालक है. उस दिन वही शटल टैक्सी (कार) चला रहा था.
पुलिस के मुताबिक, घटना नौ सितम्बर को हुई थी. पीड़ित व्यक्ति का नाम सुमित घोषाल है. वह नारकेलबागान निवासी है. उसने शिकायत दर्ज करायी कि घटना की रात वह शटल टेक्नोपॉलिस क्रॉसिंग से टैक्सी करके घर लौट रहा था. इस दौरान टैक्सी में और भी लोग थे. रास्ते में ही कार के ड्राइवर समेत चार लोगों ने मिलकर उसे धमकी देते हुए मारपीट कर उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उसके सारे सामान छीन लिये और नारकेलबगान के पास गाड़ी से उतार कर फरार हो गये थे.
घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने न्यूटाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार चार लोगों के खिलाफ आइपीसी की धारा 379/114 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में मंगलवार देर रात चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
