Advertisement
नशे के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी को बांस से पीटा, घायल महिला मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती
मालदा : शराब पीने के लिए 100 रुपये नहीं देने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. सोमवार रात यह घटना मोथाबाड़ी थाना अंतर्गत बानी टोला इलाके में घटी है. गंभीर रूप से घायल गृहवधू को उसी रात मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं गृहवधू के मायकेवालों ने […]
मालदा : शराब पीने के लिए 100 रुपये नहीं देने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. सोमवार रात यह घटना मोथाबाड़ी थाना अंतर्गत बानी टोला इलाके में घटी है. गंभीर रूप से घायल गृहवधू को उसी रात मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं गृहवधू के मायकेवालों ने आरोपी पति गौतम चौधरी के खिलाफ मोथाबाड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्र के अनुसार गृहवधू रीना चौधरी (32) का 10 साल पहले एक ही गांव के निवासी गौतम चौधरी के साथ विवाह हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद से ही गौतम शराब पीने के लिए प्रतिदिन अपनी पत्नी से रुपये मांगा करता था. इसे लेकर अक्सर पति-पत्नी में विवाद बना रहता. इस विवाद के निपटारे के लिए गांव में सालिसी सभा भी की गयी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
घायल महिला की बहन नमिता चौधरी ने शिकायत में पुलिस को बताया कि सोमवार रात जीजा ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए 100 रुपये मांगे. जब रीना ने रुपये देने से इनकार किया तो गौतम ने दीदी पर बांस से सिर पर वार कर दिया. दीदी के चिल्लाने के बाद आसपास से जुटे लोगों ने रीना को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.
वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार है.रीना की मां फूलमती चौधरी ने मोथाबाड़ी थाने में हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज करायी है. वहीं एएसपी दीपक सरकार ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी के खिलाफ वधू उत्पीड़न और हत्या के प्रयास का मामले दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement