Advertisement
मेयर अशोक भट्टाचार्य समेत नौ लोगों पर एफआइआर, लटकी गिरफ्तारी की तलवार
सिलीगुड़ी : पुलिस वालों पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगाकर जान से मारने की कोशिश में गिरफ्तार एसएफआई की महिला नेता सुकृति एश को कड़ी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. हांलाकि उसने जमानत की अपील […]
सिलीगुड़ी : पुलिस वालों पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगाकर जान से मारने की कोशिश में गिरफ्तार एसएफआई की महिला नेता सुकृति एश को कड़ी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उसे 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. हांलाकि उसने जमानत की अपील की थी लेकिन नामंजूर कर दी गयी.
सुकृति की पेशी के समय काफी संख्या में माकपा समर्थक एवं नेता भी कोर्ट परिसर में उपस्थित थे. इन लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की. इससे पहले सिलीगुड़ी पुलिस की एक टीम बुधवार देर रात सुकृति को हावड़ा से गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी लेकर पहुंची थी. उसके बाद आज दोपहर को सुकृति की कोर्ट में पेशी हुई. काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच बहस होने के बाद अदालत में सुकृति को 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
इसबीच, अदालत परिसर में पेशी के दौरान सुकृति ने अपने आप को निर्दोष बताया है. उसने बताया कि ममता बनर्जी का पुतला फूंकने के क्रम में केरोसिन तेल की कुछ बूंदें पुलिसकर्मियों पर पड़ गयी. जला कर जान से मारने जैसी इसमें कोई बात नहीं है. पुलिस बेवजह इस मामले को तूल दे रही है. उसे फंसाया गया है. इस बीच सुकृति की गिरफ्तारी के बाद से माकपा खेमे में खलबली मच गयी है. अशोक भट्टाचार्य सहित आरोपी 9 माकपा नेता इस मामले को लेकर परेशानी में फंस गए हैं.
इसमें सिलीगुड़ी नगर निगम के एमआइसी शरदेंदु चक्रवर्ती का भी नाम है. हालांकि इन सभी लोगों ने पुलिस पर फंसाने का आरोप लगाया है. अशोक भट्टाचार्य के साथ साथ शरदेंदु चक्रवर्ती का भी कहना है कि पुलिस को जलाकर मारने की कोशिश जैसी कोई घटना ही नहीं हुई. सभी आरोप गलत हैं. मेयर अशोक भट्टाचार्य ने भी कुछ इसी तरह की बातें कही है .उन्होंने इस मामले में पुलिस को गिरफ्तारी तक की चुनौती दी है. श्री भट्टाचार्य का कहना है कि माकपा नेताओं को फंसाया जा रहा है.
वह सिलीगुड़ी में ही हैं. पुलिस चाहे तो गिरफ्तार करके दिखाए. उन्होंने इस मामले को लेकर राज्य की तृणमूल सरकार तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि यह एक कानूनी लड़ाई है और कानूनी रूप से ही इसका मुकाबला करेंगे. इधर, एक अन्य माकपा नेता जीवेश सरकार ने पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि पुलिस बेवजह सभी को फंसा रही है. एक लड़की को अकारण गिरफ्तार किया गया.
उसकी गिरफ्तारी तब हुई जब वह हावड़ा में अपने एक रिश्तेदार के घर गई हुई थी. वह पार्टी की ओर से सुकृति को हर कानूनी सहायता मुहैया कराएंगे. इसके साथ ही इस मामले को लेकर जनता की अदालत में भी जाएंगे. उल्लेखनीय है कि एसएफआई की महिला नेता सुकृति की गिरफ्तारी बुधवार को हावड़ा में हुई थी.सिलीगुड़ी पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यहां आई है.
पुलिसकर्मी को जलाने की कोशिश के मामले ने पकड़ा तुल
वैसे पुलिस ने सिलीगुड़ी के मेयर तथा माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य सहित नौ लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है. अब दन नेताओं पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इसी मामले में सुकृति भी आरोपी है. पुलिस सुकृति की काफी दिनों से तलाश कर रही थी. बाद में सुकृति को हावड़ा स्थित उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया. सिलीगुड़ी की एक पुलिस टीम कोलकाता गई थी और हावड़ा पुलिस की मदद से सुकृति को गिरफ्तार किया.
मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के दौरान हुआ था हंगामा
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 24 तारीख को उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर दाड़ीभीट हाई स्कूल में गोलीकांड के खिलाफ माकपा ने सिलीगुड़ी में एक रैली निकाली थी. इसी रैली में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाने की योजना थी. पुलिस जब मुख्यमंत्री का पुतला छीनने की कोशिश कर रही थी तभी पुतले पर केरोसिन तेल उड़ेलने क्रम में उसके छींटे सिलीगुड़ी थाना के आइसीसी देवाशीष बोस सहित कई पुलिसकर्मियों पर पड़ गयी थी.
उसके बाद ही इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. सिलीगुड़ी पुलिस ने इस मामले में दो माकपा नेताओं की उस दिन गिरफ्तारी भी की थी. लेकिन बाद में जब काफी संख्या में माकपासमर्थक थाने में जमा हो गए तो दोनों नेताओं को रिहा करदिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement