13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाड़ीभीट कांड की जांच को पहुंचा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मृत पूर्व छात्रों के परिवारों के अलावा स्थानीय लोगों से की पूछताछ

इस्लामपुर : दाड़ीभीट हाई स्कूल गोलीकांड के जारी गतिरोध के बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम गुरुवार को दाड़ीभीट पहुंची. इस दौरान डीआईजी छाया शर्मा के नेतृत्व में आयोग की पांच सदस्यीय टीम ने गोलीकांड में मृत पूर्व छात्रों राजेश सरकार और तापस बर्मन के परिवारवालों के अलावा स्थानीय लोगों से बात की. हालांकि टीम […]

इस्लामपुर : दाड़ीभीट हाई स्कूल गोलीकांड के जारी गतिरोध के बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम गुरुवार को दाड़ीभीट पहुंची. इस दौरान डीआईजी छाया शर्मा के नेतृत्व में आयोग की पांच सदस्यीय टीम ने गोलीकांड में मृत पूर्व छात्रों राजेश सरकार और तापस बर्मन के परिवारवालों के अलावा स्थानीय लोगों से बात की.
हालांकि टीम के सदस्यों ने मीडिया के सामने कोई बात कहने से परहेज किया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि घटना की जांच चल रही है. उल्लेखनीय है कि यह टीम आगामी 14 अक्टूबर तक यह टीम जांच करेगी. सनद रहे कि बीते 20 सितंबर को उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर के दाड़ीभीट हाई स्कूल में शिक्षक नियुक्ति को लेकर पुलिस-छात्र संघर्ष के दौरान गोली लगने से दोनों पूर्व छात्रों की मौत हो गयी थी.
उसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गयी है और आज तक दाड़ीभीट हाई स्कूल बंद है. उसे खोले जाने के तमाम प्रयास अब तक विफल रहे हैं. छात्र और अभिभावकों के अलावा मृत छात्रों के परिवारवाले गोलीकांड की सीबीआई जांच पर अड़े हुए हैं. जबकि राज्य सरकार इसकी जांच सीआईडी से करवा रही है. मृत युवकों के घरवालों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से भी मामले की जांच की गुहार लगायी थी. उसके बाद ही यह टीम यहां पहुंची है.
उधर, मृत युवक तापस बर्मन की मां मंजू बर्मन ने बताया कि टीम ने उन लोगों से बात नहीं की है. केवल स्थानीय विद्यार्थियों से ही जानकारी ली है.
निताई की हत्या के बाद से दो कांट्रैक्चुअल कर्मी गैरहाजिर
दिनहाटा : दिनहाटा कॉलेज में छात्र की हत्या की घटना के बाद से कॉलेज के दो कर्मचारी कॉलेज नहीं आ रहे हैं, इसकी वजह से विभिन्न काम बाधित हो रहे हैं. गुरुवार को प्रथम वर्षों के छात्र-छात्राओं के एक समूह ने कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात करके दो कर्मचारियों के नहीं आने का कारणा जानना चाहा और इसकी वजह से हो रही परेशानियों के बारे में उन्हें बताया.
कॉलेज छात्राओं का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने निताई दास के हमलावरों को कॉलेज में घुसाने में मदद की, इसीलिए वे नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में कॉलेज प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता है तो छात्र-छात्राएं आंदोलन में उतरेंगे. इस बारे में प्रभारी प्राचार्य नारायण राय ने बताया कि दोनों कांट्रैक्चुअल कर्मी क्यों नहीं आ रहे हैं, इस बारे में पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाजिरी रजिस्टर में उन्हें गैरहाजिर दिखाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें