31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी से रुपये छीननेवाले तीन बदमाश गिरफ्तार, बैग में 3.97 लाख रुपये भरकर बैंक में जमा करने जा रहा था व्यवसायी

कोलकाता : बेनियापुकुर इलाके में बाइक पर सवार होकर एक व्यवसायी के पास से तीन लाख 97 हजार रुपये छीननेवाले बदमाशों के गिरोह के तीनों सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम मोहम्मद शाहजहां उर्फ सिकंदर (38), नूर आलम (27) और अब्दुल मन्नान (36) हैं. व्यवसायी के पास से […]

कोलकाता : बेनियापुकुर इलाके में बाइक पर सवार होकर एक व्यवसायी के पास से तीन लाख 97 हजार रुपये छीननेवाले बदमाशों के गिरोह के तीनों सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम मोहम्मद शाहजहां उर्फ सिकंदर (38), नूर आलम (27) और अब्दुल मन्नान (36) हैं. व्यवसायी के पास से छीने गये रुपये में से दो लाख रुपये इनके पास से बरामद हुए हैं. अदालत में पेश करने पर तीनों को 22 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पांच अक्तूबर को दोपहर 3.15 बजे के करीब सोमेन दे बेनियापुकुर इलाके के सीआइटी रोड में स्थित एक बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. अचानक बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां आये और रुपये से भरा ब्रीफकेस छीनकर वहां से भाग निकले. इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी. मामले की जांच का दायित्व लालबाजार के बग्लरी विभाग की टीम ने अपने हाथों में लेकर इलाके से सीसीटीवी फुटेज की मदद से गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
उनकी निशानदेही पर दो लाख रुपये नगदी भी जब्त कर लिये गये. बाकी रुपयों को बरामद करने की कोशिश जारी है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि तीनों में से अब्दुल मन्नान ने व्यवसायी के रुपये लेकर दफ्तर से निकलने की खबर बदमाशों को दी. इसके बाद उनके साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें