Advertisement
हथौड़े से मार कर पत्नी की कर दी हत्या, आठ दिन बाद किया सरेंडर
हावड़ा : दआये दिन तू-तू-मैं-मैं आैर पत्नी की बेवफाई से तंग गुस्साये पति ने पत्नी की हथौड़े से मार कर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को एक बेकार पड़े कुएं में फेंक दिया. घटना के करीब आठ दिन बीत जाने के बाद उसने स्वत: थाने में जाकर पुलिस अधिकारियों सामने सरेंडर कर दिया. […]
हावड़ा : दआये दिन तू-तू-मैं-मैं आैर पत्नी की बेवफाई से तंग गुस्साये पति ने पत्नी की हथौड़े से मार कर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को एक बेकार पड़े कुएं में फेंक दिया. घटना के करीब आठ दिन बीत जाने के बाद उसने स्वत: थाने में जाकर पुलिस अधिकारियों सामने सरेंडर कर दिया. घटना बेलूड़ थाना अंतर्गत मतवाला चौरास्ता इलाके की है. मृतका का नाम काजल माझी (28) है जबकि आरोपी पति का नाम श्यामल माझी है. शनिवार को आरोपी को हावड़ा अदालत में पेश किया जायेगा.
क्या है घटना
श्यामल एक रिक्शा चालक है. 12 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि दंपती के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. 19 सितंबर को दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ. आरोप है कि श्यामल नशे में था. झगड़े के दौरान पत्नी की खरी-खोटी सुनकर वह बौखला उठा और गुस्से से तमतमाये श्यामल ने एक हथौड़ा उठाया आैर काजल के सिर और गर्दन पर कई बार प्रहार किया.
आघात से काजल वहीं गिर पड़ी. आरोपी पति के अनुसार, पत्नी की मौत वहीं हो चुकी थी. शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने साजिश रची. रात के अंधेरे में श्यामल ने पत्नी के शव को एक कपड़े से लपेटा आैर बेकार पड़े एक कुएं में फेंक दिया. शव को कोई देख ना सके, इसके लिए उसने ऊपर से पत्थर आैर बोरा भी फेंक दिया. काजल को नहीं देखने पर पड़ोसियों ने श्यामल से पूछताछ शुरू की.
पड़ोसियों को जवाब सटीक नहीं मिला. उसके विरोधाभासी बयान से पड़ोसियों को भी शक हुआ. शुक्रवार वह खुद 11.30 बजे बेलूड़ थाना पहुंचा आैर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने दमकल विभाग को खबर दी. इसके बाद तीन दमकल कर्मचारी और पुलिस, श्यामल के साथ कुएं के पास पहुंचे.
आरोपी की निशानदेही पर तकरीबन चार घंटे बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया. काजल का शव पूरी तरह से सड़ चुका था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को आरोपी के पास से केरल का एक टिकट मिला है. शनिवार उसे अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस अदालत से उसे रिमांड पर लेने की अपील करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement