फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाने की पुलिस ने 8.3 लाख रुपये के जाली नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक बांग्लादेशी और दूसरा साहेबगंज जिले के राजमहल का रहनेवाला है. इनके पास से पुलिस ने 379 पीस दो-दो हजार व 90 पीस पांच-पांच सौ रुपये का नोट बरामद किया है.
शमशेरगंज थाना प्रभारी अमित भगत को गुप्त सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से बड़ी संख्या में जाली नोट लेकर दो युवक भारत में खपाने के इरादे से आनेवाले हैं.
इथाना प्रभारी अमित भगत ने राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर शमशेरगंज थाना क्षेत्र के पिलकी मोड़ के पास दोनों युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के चापाई नवाबगंज जिला के शिवगंज थाना क्षेत्र के श्यामपुर भादोपाड़ा के रहीम शेख (23) और साहेबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के बालुगांव सत्तार टोला के मिजान शेख बांग्लादेश से जाली नोट लेकर भारत आ रहे थे. बांग्लादेश से ये गंगा के रास्ते भारत की सीमा में प्रवेश किया था. इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को धर-दबोचा.
क्या कहते हैं एसपी
मुर्शिदाबाद जिले के एसपी ने बताया कि यह बड़ी कामयाबी है. पहली बार बांग्लादेशी तस्कर के साथ राजमहल के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. अदालत के आदेशानुसार दोनों को 10 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.