Advertisement
पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में पति गिरफ्तार
हुगली : पत्नी से मारपीट कर उसके शरीर पर ब्लीचिंग पाउडर लपेट देने के आरोप में शनिवार देर रात तारकेश्वर थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम शुभंकर सामंत है. वर्ष 2009 में तारकेश्वर थानांतर्गत कलाईकुन्डा ग्राम के शुभंकर सामंत के साथ पुरसुड़ा थाना इलाके के जंगलपाड़ा ग्राम की प्रिया […]
हुगली : पत्नी से मारपीट कर उसके शरीर पर ब्लीचिंग पाउडर लपेट देने के आरोप में शनिवार देर रात तारकेश्वर थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम शुभंकर सामंत है. वर्ष 2009 में तारकेश्वर थानांतर्गत कलाईकुन्डा ग्राम के शुभंकर सामंत के साथ पुरसुड़ा थाना इलाके के जंगलपाड़ा ग्राम की प्रिया सामंत के साथ प्रेम विवाह हुआ था. शुभंकर गुजरात के अहमदाबाद के मंगलकोट में सोने के कारीगर के तौर पर काम करता है.
उसकी पत्नी प्रिया तारकेश्वर में अपने ससुर, सास और ननद के साथ रहती है. प्रिया का आरोप है कि वर्ष 2011 में एक संतान को जन्म देने के बाद से ही उसका पति उसे शारीरिक और मानसकि रुप से परेशान करता था. शुभंकर को शक था कि उसकी पत्नी का संबंध किसी के साथ है. शनिवार को पति आैर पत्नी के बीच झगड़ा चरम पर पहुंच गया. आरोप है कि शनिवार को शुभंकर ने प्रिया की जमकर पिटाई की और उसके शरीर मे ब्लिचिंग पाउडर लपेट दिया.
बहुत कष्ट होने पर प्रिया ने अपने मायकेवालों को फोन पर अपनी आपबीती बतायी, जिसके बाद प्रिया के परिजन उसके ससुराल पहुंचे एवं शनिवार की रात तकरीबन साढे बारह बजे प्रिया को लेकर तारकेश्वर थाने पहुंचे और शुभंकर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवायी. पुलिस ने शुभंकर को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement